CPCB Recruitment 2023: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निकली 163 सरकारी नौकरियां, आवेदन 31 मार्च तक
CPCB Recruitment 2023 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 163 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 31 मार्च तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 1000 रुपये है जो कि कुछ पदों के लिए 500 रुपये निर्धारित है।

एजुकेशन डेस्क। CPCB Recruitment 2023: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन संख्या (02/2022) के अनुसार साइंटिस्ट बी, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निकल सुपरवाइजर, असिस्टेंट, एकाउंट्स असिस्टेंट, जूनियर टेक्निशियन, सीनियर लैबोरेट्री असिस्टेंट, अपर डिविजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ ग्रेड-2), जूनियर लैबोरेट्री असिस्टेंट, लोवर डिविजन क्लर्क, फील्ड अटेंडेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 163 पदों पर भर्ती होनी है।
CPCB Recruitment 2023: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भर्ती के लिए आवेदन 31 मार्च तक
सीपीसीबी द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, cpcb.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड करना होगा और सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लाई करना होगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। कुछ पदों के लिए शुल्क 500 रुपये है। दूसरी तरफ, एससी, एसटी, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 31 मार्च 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
सीपीसीबी भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
सीपीसीबी भर्ती 2023 आवेदन लिंक - लिंक 1 | लिंक 2 | लिंक 3 | लिंक 4
हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को सीपीसीबी द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना में दिए गए पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंडों व अन्य विवरणों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें - SSC Selection Post Phase 9: केंद्र सरकार का युवाओं को होली गिफ्ट, 5369 सरकारी नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।