Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCL Recruitment 2020: मेडिकल स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 13 Nov 2020 08:43 PM (IST)

    NCL Recruitment 2020 नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited NCL) ने मेडिकल स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट (Medical Specialist Consultant) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 नवंबर 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    NCL Recruitment 2020: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited, NCL)

    NCL Recruitment 2020: अगर आप मेडिकल की फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited, NCL) ने मेडिकल स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट (Medical Specialist Consultant) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 नवंबर 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस पोस्ट पर कुल 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके तहत ईएनटी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ओबीसी एंड गायनी, पैथेलॉजी, रेडियोलॉजी सहित अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। NCL इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या कॉलेज से एमबीबीएस, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार पोस्ट से जुड़ी संबंधित एजुकेशन क्वालिफिकेशन को डिटेल चेक कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल पोर्टल पर करें ऑनलाइन आवेदन

    NCL Recruitment 2020: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    मेडिकल स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को महाप्रबंधक कार्यालय (कार्मिक-ईई), एनसीएल, पोस्ट-सिंगरौली, जिला-सिंगरौली (एमपी) पिन - 486889 पते पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा gmee.ncl@coalindia पर ईमेल के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

    NCL Recruitment 2020: ऐसे होगा सेलेक्शन

    इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पहले एक वर्ष की अवधि के लिए भर्ती किया जाएगा। इसके बाद उनका प्रदर्शन के आधार पर दो साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल पोर्टल पर ही विजिट करना होगा।