NCERT Recruitment 2023: अब 347 नॉन-एकेडेमिक पदों की भर्ती निकाली एनसीईआरटी ने, पिछली सभी भर्तियां रद्द
NCERT Recruitment 2023 परिषद द्वारा 22 अप्रैल 2023 को प्रकाशित विज्ञापन के मुताबिक पे-मैट्रिक्स लेवल 2 से 5 के अंतर्गत 215 पदों लेवल 6 से 8 के अंतर्गत 99 पदों और लेवल 10 से 12 के अंतर्गत 24 पदों समेत कुल 347 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती की जानी है।

NCERT Recruitment 2023: एनसीईआरटी में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने 347 नॉन-एकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया है। परिषद द्वारा 22 अप्रैल 2023 को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के मुताबिक पे-मैट्रिक्स लेवल 2 से 5 के अंतर्गत 215 पदों, लेवल 6 से 8 के अंतर्गत 99 पदों और लेवल 10 से 12 के अंतर्गत 24 पदों समेत कुल 347 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती एनसीईआरटी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों और क्षेत्रीय केंद्रों के लिए एकसाथ की जा रही है।
NCERT Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया
एनसीईआरटी द्वारा विज्ञापित 347 नॉन-एकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ncert.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी और उम्मीदवार 6 मई 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। पोर्टल पर आवेदन लिंक रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशन की तिथि यानी 29 अप्रैल को एक्टिव किया जाएगा, जहां भर्ती की विस्तृत अधिसूचना भी जारी की जाएगी।
यहां मिलेगा एनसीईआरटी भर्ती 2023 अधिसूचना और आवेदन लिंक
NCERT Recruitment 2023: पिछली सभी भर्तियां रद्द, आवेदन शुल्क होंगे वापस
दूसरी तरफ, एनसीईआरटी ने नॉन-एकेडेमिक कटेगरी में 20 जनवरी 2018 से लेकर 6 अगस्त 2022 के बीच विज्ञापित 8 भर्ती प्रक्रियाओं को निरस्त कर दिया है। परिषद के अवर सचिव-गैर शैक्षणिक की तरफ से जारी विज्ञापन के मुताबिक इस अवधि के दौरान विज्ञापित एलडीसी, जूनियर एचटी, आदि पदों की भर्ती अधिसूचनाओं को रद्द कर दिया गया है। इन विज्ञापनों के सापेक्ष जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके द्वारा जमा किए गए शुल्क को वापस कर दिया जाएगा। साथ ही, विभिन्न नॉन-एकेडेमिक पदों के लिए भर्ती 29 अप्रैल को जारी होने वाली नए विज्ञापन से की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।