Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NABARD Recruitment: नाबार्ड स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज, तुरंत कर लें अप्लाई

    नाबार्ड में स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज है ऐसे में अभ्यर्थी तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर लें। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन के साथ अन्य सभी वर्गों को 850 रुपये एससी एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग को 150 रुपये जमा करना होगा।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sun, 05 Jan 2025 09:35 AM (IST)
    Hero Image
    NABARD Recruitment की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की ओर से स्पेशलिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 5 जनवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने के से पहले उम्मीदवार स्पेशलिस्ट पदों के लिए पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशलिस्ट पदों के लिए शैक्षिक योग्यता

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार ग्रेजुएट/ बीई/ बीटेक/ एमटेक/ एमसीए/ एमएसडब्ल्यू आदि उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

    आयु सीमा

    इस भर्ती में फॉर्म भरते समय न्यूनतम आयु पदानुसार 24 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही मोबाइल/ टैबलेट/ लैपटॉप के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच जाएंगे। फॉर्म भरने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

    • नाबार्ड स्पेशलिस्ट भर्ती 2024 के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करके अगले पेज पर भर्ती से सम्बंधित अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आप Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
    • इसके बाद अन्य जानकारी के साथ हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
    • अंत में निर्धारित आवेदन शल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    आवेदन शुल्क

    अन्य सभी श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के साथ 850 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग से आने वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकेंगे। उन्हें केवल इंटीमेशन चार्जेस के रूप में 150 रुपये जमा करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। ध्यान रखें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 10 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

    यह भी पढ़ें- CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट एवं सुपरिटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन आज से होंगे शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल