Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने MO के 400 से ज्यादा पदों पर निकाली है भर्ती, ये है लास्ट डेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 11:35 AM (IST)

    MPSC Recruitment 2022 महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले MO के पद पर ओवदन करने से पहले वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह चेक कर लें।

    Hero Image
    महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने MO के पदों पर भर्ती निकाली है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने (Maharashtra Public Service Commission, MPSC) मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। एमपीएससी ने एमओ के 427 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2022 है। इसके अलावा, इन पदों के लिए शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2022 है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने (Maharashtra Public Service Commission, MPSC) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सरकारी मेडिकल कॉलेजों और संबद्ध अस्पतालों में मेडिकल ऑफिसर, ग्रुप-बी के कुल 427 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले, उम्मीदवारों के पास M.B.B.S होना चाहिए। इसके अलावा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी अन्य डिटेलस के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

    ये होगी फीस

    मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 394 रुपये होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 294 रुपये होगा।

    ऐसे होगा सेलेक्शन

    मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं अगर, आवेदन पत्र अधिक आते हैं, तो फिर स्थिति में एक स्क्रीनिंग टेस्ट भी आयोजित किया जा सकता है। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner