Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPSC Departmental PSI Exam 2023: आज है महाराष्ट्र पुलिस में 615 सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 07:25 AM (IST)

    Maharashtra Police SI Recruitment 2023 महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (एमपीएससी) की ओर से पुलिस सब इंस्पेक्टर के 615 पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 3 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गयी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इसमें शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया है वे तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से स्वयं फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    MPSC Departmental PSI Exam 2023 के लिए आज तक ही कर सकते हैं अप्लाई।

    MPSC Departmental PSI Exam 2023: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की ओर से पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकाली गयी थी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास आज तक का ही समय शेष है, इसलिए ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए पात्र हैं वे तुरंत ही एमपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार नीचे दिए गए आवेदन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी स्वयं से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Police SI Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन?

    • महाराष्ट्र पुलिस एसआई भर्ती 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Online Facilities का बटन दिया गया है उस पर क्लिक करें।
    • उस बटन पर क्लिक करते ही आपको Online Application System दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
    • अब New User Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
    • उसके बाद मांगी गयी जानकारी दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
    • अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    Maharashtra Police SI Recruitment 2023 Application Form Direct Link 

    आवेदन शुल्क

    आवेदन शुल्क वर्गानुसार 544 रुपये और 344 रुपये निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी अपने वर्ग के अनुसार शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

    MPSC SI Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रॉसेस

    जो भी उम्मीदवार कल तक निर्धारित समय में आवेदन करेंगे उनको सबसे पहले प्रीलिम एग्जाम में भाग लेना होगा। प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे। अंत में मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। अंत में सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC Recruitment 2023: जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क सहित अन्य पदों के लिए तुरंत कर लें आवेदन, कल है लास्ट डेट