Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC Sports Officer Recruitment: एमपीपीएससी स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन री-स्टार्ट, जल्द करें अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 01:10 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में स्पोर्ट्स ऑफिसर 129 पदों पर भर्ती निकाली गयी थी। इस भर्ती के लिए अब एक बार फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन नहीं किया था वे अब निर्धारित अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है।

    Hero Image
    MPPSC Sports Officer Recruitment के लिए 15 दिसंबर तक कर सकते हैं पुनः आवेदन। (Image-freepik)

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से स्पोर्ट्स ऑफिसर के पदों पर निकाली गयी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन लिंक एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर इस इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 तय की गयी है।

    MPPSC Sports Officer Recruitment 2023: पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स एजुकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

    MPPSC Sports Officer Recruitment 2023 Online Form Direct Link

    MPPSC Sports Officer Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए राज्य की अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल होगा अर्थात अभ्यर्थियों द्वारा जमा किया गया शुल्क किसी भी कारणवश वापस नहीं किया जाएगा।

    अभ्यर्थी ध्यान रखें जो इस भर्ती में शामिल होने के लिए पहले ही आवेदन कर चुके हैं उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें।

    यह भी पढ़ें- MPPSC Assistant Professor भर्ती के लिए पुनः शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 15 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई