MPPSC Recruitment 2023: कराधान सहायक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्द करें आवेदन
MPPSC Taxation Assistant Recruitment 2023 एमपीपीएससी की ओर से कराधान सहायक के 100 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए आज अंतिम मौका है। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने कॉमर्स विषय के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त की है वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने टैक्सेशन असिस्टेंट यानी कि कराधान सहायक के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती कुल 100 पदों पर होनी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून 2023 निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है और इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं तो उनके लिए आज अप्लाई करने का अंतिम मौका है। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आज के बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार योग्यता एवं मापदंड अवश्य पढ़ लें।
MPPSC Taxation Assistant Recruitment 2023: क्या है योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
MPPSC Taxation Assistant: एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवार निर्धारित शुल्क अवश्य भरें, बिना शुल्क के भरे गए आवेदन पत्र स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे। एमपी के मूल निवासी एवं सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये, एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।
MPPSC Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रॉसेस
एमपीपीएससी कराधान सहायक भर्ती 2023 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। इंटरव्यू प्रॉसेस के लिए केवल वे ही उम्मीदवार बुलाये जायेंगे जो लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे। लिखित परीक्षा का आयोजन 23 दिसंबर 2023 को किया जायेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।