Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC ADPO Recruitment 2021: आज से करें मध्य प्रदेश सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पदों के लिए आवेदन, 92 रिक्तियां

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 17 Jun 2021 02:15 PM (IST)

    MPPSC ADPO Recruitment 2021 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) पदों ...और पढ़ें

    Hero Image
    आवेदन आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गये हैं और उम्मीदवार 16 जुलाई तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MPPSC ADPO Recruitment 2021: एमपी एडीपीओ अप्लीकेशन 2021 का इंताजर कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) पदों पर भर्ता के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 17 जून से शुरू कर दी है। आयोग द्वारा एडीपीओ की कुल 92 रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। बता दें कि एमपीपीएससी ने एडीपीओ एग्जाम 2021 के लिए विज्ञापन (सं.03/2021) हाल ही में 7 जून 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, mppsc.nic.in जारी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें आवेदन

    एमपीपीएससी एडीपीओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न आफिशियल वेबसाइट्स, mponline.gov.in, mppscdemo.in, mppsc.nic.in और mppsc.com पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 16 जुलाई तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय निर्धारित परीक्षा शुल्क 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, एमपी के एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल) और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है।

    कौन कर सकता है आवेदन?

    एमपीपीएससी एडीपीओ भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक डिग्री या समकक्ष उपाधि प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। फर्स्ट क्लास डिग्री या 2 वर्ष अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विभिन्न वर्गों के राज्य स्थायी निवासी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।