Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MPPGCL Recruitment 2024: यहां असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, 20 नवंबर तक करें आवेदन

    Updated: Thu, 31 Oct 2024 09:16 AM (IST)

    मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) की ओर से जारी सूचना के अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बतौर फीस 1200 रुपये देने होंगे। वहीं मध्य प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए यह शुल्क 600 रुपये होगा। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 44 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    MPPGCL Assistant Engineer Recruitment 2024: 44 पदों पर होंगी नियुक्तियां

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 44 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा तभी होगा, जब निर्धारित शुल्क भी जमा किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPGCL Assistant engineer Recruitment 2024: इन तिथियों का रखें ध्यान

    एमपीपीजीसीएल असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 17 अक्टूबर, 2024

    एमपीपीजीसीएल असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरुआत की तारीख- 22 अक्टूबर, 2024

    एमपीपीजीसीएल असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 नवंबर, 2024

    एमपीपीजीसीएल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर होने वाली यह भर्ती इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और समझ लें कि भर्ती से संबंधित शर्तें और नियम क्या हैं। इन सबको जांचने के बाद ही आवेदन करें, क्योंकि आवेदन पत्र में अगर कोई भी गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। 

    MPPGCL Assistant engineer Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स

    इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 44 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, मैकेनिकल के 13, इलेक्ट्रिकल में 15, और इलेक्ट्रानिक्स में 16 पद पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

    MPPGCL Assistant Engineers Vacancies 2024: एमपीपीजीसीएल असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर mppgcl.mp.gov.in पर जाएं। अब, होमपेज पर करियर बटन पर क्लिक करें। अब असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें। पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें। सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें।