MPHC JJA Recruitment: एमपी हाईकोर्ट जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट भर्ती के लिए तुरंत करें आवेदन, लास्ट डेट आज
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 35 साल तय की गई है। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MPHC) जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने की आज 15 अक्टूबर, 2024 को अंतिम तिथि है। उच्च न्यायालय की ओर से इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन विंडो को आज बंद कर दिया जाएगा। इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए बेहद कम समय बचा है। अगर उन्हें अप्लाई करना है तो वे आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
(Image-freepik)
MPHC JJA Recruitment 2024: 18 अक्टूबर से ओपन होगी करेक्शन विंडो
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें 18 से 20 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया जाएगा। उम्मीदवार को इस अवधि के दौरान निर्धारित सेक्शन में गलती से हुई भूल को सुधार करने का मौका दिया जाएगा।
MPHC JJA Recruitment 2024: 35 साल तक की उम्र वाले करें आवेदन
ये मांगी है आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों कीआयु 1 जनवरी 2024 तक 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार एज लिमिट में छूट दी जाएगी।
MPHC JJA Recruitment 2024: ये देनी होगी फीस
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणियों/अन्य राज्य के आवेदकों को 943.40 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा, एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 743.40 रुपये फीस निर्धारित की गई है।
MPHC JJA Recruitment 2024: एमपी हाईकोर्ट जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट/रिजल्ट' टैब पर जाएं। 'ऑनलाइन आवेदन पत्र/प्रवेश पत्र - यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें। अब जेजेए पदों के लिए पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
MPHC JJA Recruitment 2024: एमपी हाईकोर्ट जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट भर्ती से पहले ध्यान रखें ये नियम
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और यह देखें कि संबंधित पद पर आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ अन्य क्या नियम और शर्तें रखी गई हैं। इन सबकी जांच करने के बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।