Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Vyapam Recruitment 2020: 2150 पदों के लिए यहां करें आवेदन, 40 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते है अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 14 Oct 2020 09:13 AM (IST)

    MP Vyapam Recruitment 2020 इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के अनुसार अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2020 से शुरू हो गयी है।

    एमपी व्यापम रिक्रूटमेंट 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर तक चलेगी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MP Vyapam Recruitment 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समूह – 5 के अंतर्गत कुल 2150 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हाल ही जारी विज्ञापन के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2020 से शुरू हो गयी है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के अनुसार अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए लेटेस्ट एमपी व्यापम रिक्रूटमेंट 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर तक चलेगी। हालांकि, उम्मीदवार अपने आवेदन में संशोधन 29 अक्टूबर तक कर पाएंगे। वहीं, बोर्ड द्वारा एमपीपीईबी 2150 पदों की भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 27 दिसंबर तक किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें एमपीपीईबी 2150 पदों की भर्ती अधिसूचना

    इस लिंक से करें अप्लाई

    ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

    इन पदों के लिए होनी है भर्ती

    1. स्टाफ नर्स - 525 पद
    2. स्टाफ नर्स पुरुष - 222 पद
    3. ईसीजी तकनीशियन - 05 पद
    4. रेडियोग्राफी तकनीशियन- 233 पद
    5. लैब अटेंडेंट- 155 पद
    6. रेडियो थेरेपी तकनीशियन - 48 पद
    7. लैब तकनीशियन - 347 पद
    8. ओटी तकनीशियन - 20 पद
    9. तकनीकी सहायक - 38 पद
    10. तकनीशियन असिस्‍टेंट - 42 पद
    11. व्यावसायिक चिकित्सक - 06 पद
    12. ऑर्थो तकनीशियन - 01 पद
    13. ओटी सहायक- 01 पद
    14. ओटी अटेंडेंट- 16 पद
    15. रिसेप्शनिस्ट - 04 पद
    16. डायलिसिस तकनीशियन- 04 पद
    17. प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक तकनीशियन- 06 पद
    18. फार्मासिस्ट ग्रेड II - 67 पद
    19. डार्क रूम असिस्टेंट- 14 पद
    20. एनेस्थीसिया तकनीशियन - 02 पद
    21. कार्डियो थोरैसिक तकनीशियन - 02 पद
    22. दंत चिकित्सक - 03 पद
    23. डेंटल मैकेनिक - 03 पद
    24. दंत तकनीशियन - 12 पद
    25. नेत्र सहायक - 67 पद
    26. स्पीच थेरेपिस्ट - 06 पद
    27. फिजियोथेरेपिस्ट - 06 पद
    28. ड्रेसर - 03 पद
    29. ड्रेसर द्वितीय - 47 पद
    30. टीबी एवं चेस्ट डाइसिस हेल्थ विजिटर - 06 पद
    31. सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी - 215 पद
    32. नर्सिंग सिस्टर- 06 पद
    33. डिसेक्शन हॉल - 12 पोस्ट
    34. मिडवाइफ (एएनएम) - 03 पद
    35. प्रयोगशाला सहायक - 01 पद
    36. फार्मासिस्ट ग्रेड I-02 पद

    comedy show banner
    comedy show banner