Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Vidhan Sabha Recruitment 2022: असिस्टेंट ग्रेड समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, 10 नवंबर तक करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 10:07 AM (IST)

    MP Vidhan Sabha Recruitment 2022 मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय (Madhya Pradesh Legislative Assembly Secretariat) की ओर से निकाले गए विभिन्न पदों पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MP Vidhan Sabha Recruitment 2022: मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय (Madhya Pradesh Legislative Assembly Secretariat) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें असिस्टेंट ग्रेड III (Assistant Grade AG, III) स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist) और सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के पद शामिल हैं। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक हैं। इसके अलावा, इन पदों के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2022 तक ही है। अब ऐसे में, कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, जो भी कैंडिडेट्स इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे समय रहते ही आवेदन कर दें। अप्लाई करने के लिए अंतिम समय का इंतजार न करें। ऐसा करने पर कई बार ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड बढ़ता है, जिसकी वजह से फॉर्म भरने में प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए समय का खासतौर पर ध्यान दें।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस वैकेंसी के जरिए

    कुल 55 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। असिस्टेंट ग्रेड एजी के 40, स्टेनो टाइपिस्ट 2 और सिक्योरिटी गार्ड के 13 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 अक्टूबर को शुरू हुई है और अगले महीने नवंबर में खत्म हो जाएगी। 

    ये होगी फीस

    मध्य प्रदेश विधानवभा की ओर से निकाले गए विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 और ओबीसी/ईडब्ल्यूएस एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाना चाहिए। वहीं संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एमपी विधानसभा की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।