Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Teacher Vacancy 2025: एमपी प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट एक्सटेंड, अब 25 अगस्त तक फॉर्म भरने का मौका

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 10:00 PM (IST)

    मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट को 25 अगस्त एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि को 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। तय तिथि में फॉर्म न भर पाने वाले इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। 18 से 26 अगस्त तक फॉर्म में करेक्शन करने का मौका रहेगा।

    Hero Image
    MP Teacher Vacancy 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश चयन मंडल, भोपाल की ओर से जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत प्राइमरी टीचर के 10150 पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 25 अगस्त तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और किसी कारणवश आवेदन करने से चूक गए हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म में त्रुटि होने पर उम्मीदवार 18 से 26 अगस्त 2025 तक उसमें संशोधन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें आवेदन

    एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। आवेदन से पहले आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर सकते हैं। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट कर दें।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में फॉर्म भरने के साथ जनरल श्रेणी एवं मध्य प्रदेश से बाहर के राज्यों के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 560 रुपये जमा करना होगा। ओबीसी, एससी, एसटी के लिए फीस 310 रुपये तय की गई है।

    MP Teacher Vacancy 2025 Online Form link

    कौन ले सकता है इस भर्ती में भाग

    इस भर्ती में डीएलएड एवं बीएलएड पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। बीएड करने वाले उम्मीदवार भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं। योग्यता की जानकारी निम्नलिखित है-

    • प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हों।
    • कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा / विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या उसके समकक्ष। अथवा
    • कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा एन.सी.टी.ई. विनियम 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा। अथवा
    • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एल.एड.) अथवा
    • स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष।
    • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के अर्हताकारी अंको में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

    आयु सीमा

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए वर्ग के अनुसार 40/ 45 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों (केवल एमपी के मूल निवासी) को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- IBPS Clerk Apply Link 2025: क्लर्क के 10277 पदों पर आवेदन स्टार्ट, स्नातक पास करें अप्लाई, स्टेट वाइज भर्ती डिटेल यहां करें चेक