MP Shikshak Bharti 2025: मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, 10758 रिक्त पदों के लिए तुरंत कर लें अप्लाई
एमपी टीचर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 17 मार्च 2025 निर्धारित है। ऐसे में अभी तक किसी कारणवश आवेदन न कर पाने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें पुनः फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी टीचर के 10758 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 17 मार्च 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके सीधे आवेदन किया जा सकता है।
पात्रता एवं मापदंड
टीचर पदों पर आवेदन के लिए पदानुसार ग्रेजुएट/ मिडिल स्कूल एग्जाम उत्तीर्ण/B.Ed. BLEd / BA BED / BSc BED/ BPEd / BPE आदि उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम उम्र 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी। ध्यान रखें की उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
इस तरीके से स्वयं भरें फॉर्म
- MPESB Teacher Recruitment 2025 में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर हिंदी या अंग्रेजी में से एक का चयन करें।
- अब आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- अप्लाई लिंक पर क्लिक करके पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
आवेदन शुल्क
एमपी टीचर भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल एवं एमपी राज्य से बाहर के राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 560 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा ससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग को एप्लीकेशन फीस के रूप में 310 रुपये का भुगतान करना होगा।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। लिखित परीक्षा के लिए डेट्स की घोषणा की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 10758 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।