MP Police Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में 7090 कांस्टेबल भर्ती के लिए आज से करें आवेदन
MP Police Constable Bharti 2023 मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के माध्यम से 7090 रिक्त पदों को भरा जाएगा। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 26 जून से शुरू होकर 10 जुलाई तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

MP Police Constable Recruitment 2023: कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल की ओर से मध्य प्रदेश में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए MPESB की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस आज, 26 जून 2023 से शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी तय तिथियों में आवेदन प्रकिया पूर्ण कर लें, तय तिथि के बाद एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार्य नहीं होंगे।
MP Police Constable Vacancy 2023: क्या है योग्यता
आरक्षक जीडी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं या हायर सेकेंड्री अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों ने आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
आरक्षक (रेडियो ऑपरेटर) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था से 12वीं उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया हो।
इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु एमपी के अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस एवं राज्य से बाहर आने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 36 वर्ष, आरक्षित एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 41 वर्ष एवं पुरस्कार विजेताओं के लिए 46 वर्ष तय की गयी है। शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
MP Police Constable Vacancy 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
MP Police Constable Online Form: कैसे कर सकते हैं आवेदन
उम्मीदवार आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से esb.mp.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। अनारक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।