Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपी हाई कोर्ट में 4th क्लास पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, 8th से लेकर 12th पास युवा कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Tue, 20 May 2025 04:36 PM (IST)

    मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 1 जून तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार 8वीं 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है वे तय तिथियों के अंदर केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के साथ जनरल एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 200 रुपये एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग को 100 रुपये जमा करना होगा।

    Hero Image
    MP High Court Vacancy 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ऐसे कैंडिडेट्स जो 8th, 10th, 12th उत्तीर्ण हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर की ओर से 4th क्लास के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से MPHC की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 जून 2025 निर्धारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षिक योग्यता

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का पदानुसार 8वीं/ 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस एवं कार्य करने का अनुभव भी मांगा गया है।

    आयु सीमा

    आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    आवेदन करने का तरीका

    एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन ही फॉर्म भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिससे OTP प्राप्त होगा। ओटीपी के माध्यम से लॉग इन करके अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    एप्लीकेशन फीस

    एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। जनरल एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये तय किया गया है।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के जरिये कुल 78 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी। पदानुसार चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) कर्मचारी के लिए 69 पद, लिफ्टमैन (चतुर्थ श्रेणी कॉडर) के लिए 1 पद और वाहन चालक (नियमित आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) के लिए 8 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Police Constable Bharti 2025: राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब 25 मई तक फॉर्म भरने का मौका

    comedy show banner
    comedy show banner