Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP High Court Recruitment 2022: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में निकली 55 पदों की भर्ती, आवेदन आज से

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 07:27 AM (IST)

    MP High Court Recruitment 2022 मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा लीगल असिस्टेंट / लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट के 55 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। आवेदन की प्रक्रिया बुधवार 7 सितंबर से शुरू होनी है और आखिरी तारीख 23 सितंबर है।

    Hero Image
    एमपीएचसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, mphc.gov.in पर करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MP High Court Recruitment 2022: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने लीगल असिस्टेंट / लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट के 55 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन किया जारी किया है। उच्च न्यायालय द्वारा सोमवार, 5 सितंबर 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.1198) के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों की संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। हालांकि, संविदा की अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP High Court Recruitment 2022: आवेदन आज से

    मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में निकली लीगल असिस्टेंट / लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट के 55 पदों की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, mphc.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया आज यानि बुधवार, 7 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू होनी है और उम्मीदवार 23 सितंबर 2022 की रात 11.55 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

    MP High Court Recruitment 2022: आवेदन से पहले जानें योग्यता

    मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में लीगल असिस्टेंट / लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में तीन वर्षीय या पांच वर्षीय डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इन्हें इंटरव्यू की तारीख पर उत्तीर्ण होने का साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा इंटरव्यू की तिथि फिलहाल जारी नहीं की गई है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि यानि 23 सितंबर 2022 को 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    MP High Court Recruitment 2022: ऐसे होगा सेलेक्शन

    उम्मीदवारों का चयन जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में आयोजित किए जाने वाले बॉयोडाटा, वॉक-इन-इंटरव्यू और असाइनमेंट के आधार पर किया जाएगा।