Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarkari naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए शानदार मौका,रक्षा मंत्रालय में निकली है वैकेंसी

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jan 2022 11:39 AM (IST)

    जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 07 सबडिवीजनल ऑफिसर 89 और हिंदी टाइपिस्ट के 01 के पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इसके अलावा जूनियर ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए शानदार मौका है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए शानदार मौका है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने सब डिविजनल ऑफिसर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर सहित अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत, कुल 97 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2022 तक है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद दोबारा नहीं बढ़ाया जाएगा, इसलिए समय रहते ही अप्लाई कर दें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 07, सबडिवीजनल ऑफिसर 89 और हिंदी टाइपिस्ट के 01 के पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इसके अलावा, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी या अंग्रेजी मास्टर डिग्री होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले एक और बात का ध्यान रखें कि आवेदन पत्र को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरुप ही अप्लाई करें, क्योंकि फॉर्म में गड़बड़ी पाई जाने पर आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। 

    ये होनी चाहिए उम्र

    जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, अन्य के लिए यह उम्र 18 से 27 के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    ऐसे करना होगा आवेदन

    उम्मीदवारों को विस्तृत अधिसूचना पर उपलब्ध आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और उन्हें भरना होगा। भरे हुए आवेदन पत्र को 'प्रधान निदेशक, रक्षा संपदा, दक्षिणी कमान, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के पास, कोढवा रोड, पुणे- 411040 पर भेजें दें। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।