Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Talathi Recruitment: महाराष्ट्र राजस्व विभाग में 4644 पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ये रहा अप्लाई लिंक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 09:24 AM (IST)

    Maharashtra Talathi Recruitment 2023 महाराष्ट्र सरकार के राजस्व विभाग द्वारा राज्य सरकार के महसूल एवं वन विभाग के लिए तलाठी के 4644 पदों पर भर्ती के लिए तलाठी पदभर्ती 2023 अधिसूचना जारी करने के बाद आवेदन 26 जून से आमंत्रित किए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया आज यानी सोमवार 17 जुलाई 2023 को समाप्त होने जा रही है।

    Hero Image
    Maharashtra Talathi Recruitment 2023: आवेदन के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, mahabhumi.gov.in पर विजिट करें।

    Maharashtra Talathi Recruitment 2023: महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। महाराष्ट्र सरकार के राजस्व विभाग में 4500 से अधिक स्नातकों के लिए सरकारी नौकरियां निकाली गई हैं। इन विभाग द्वारा जारी तलाठी पदभर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार महसूल एवं वन विभाग के लिए 4644 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की यह प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 17 जुलाई 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Talathi Recruitment 2023: महाराष्ट्र राजस्व विभाग तलाठी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया और अप्लाई लिंक

    ऐसे में जो उम्मीदवार महाराष्ट राजस्व विभाग द्वारा महसूल एवं वन विभाग के लिए विज्ञापित 4644 तलाठी के पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, mahabhumi.gov.in के होम पेज पर इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बन्धित ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये ही है।

    Maharashtra Talathi Recruitment 2023: महाराष्ट्र राजस्व विभाग तलाठी भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    महाराष्ट्र तलाठी भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री ली हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु निर्धारित गणना तिथि को 18 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner