Madras High Court Recruitment 2021: मद्रास हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोगामर की पोस्ट पर निकाली भर्तियां, 15 मार्च तक करें आवेदन
Madras High Court Recruitment 2021 मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court MHC) ने असिस्टेंट प्रोगामर (Assistant Programmer) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन mhc.tn.gov.in पर जारी किया गया है।इस पद पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हुई है और 15 मार्च 2021 तक चलेगी।
Madras High Court Recruitment 2021: अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी हो सकती है। मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court, MHC) ने असिस्टेंट प्रोगामर (Assistant Programmer) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन mhc.tn.gov.in पर जारी किया गया है। इस पद पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हुई है और 15 मार्च 2021 तक चलेगी। ऐसे में जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 07 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत कुल 46 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बस उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करते वक्त नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू: 07 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2021
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सांख्यिकी (या) अर्थशास्त्र (या) वाणिज्य किसी भी अन्य विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
टेक्निकल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट या फिर डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं अन्य और अनारक्षित श्रेणियों के लिए उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा एससी, एससी (ए), एसटी सहित अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 से 35 वर्ष तक आयु सीमा तय की गई है।
ये मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट प्रोगामर की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 35900 113500 रुपये सैलरी दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।