Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University Recruitment: लखनऊ विश्वविद्यालय ने फैकल्टी के पदों पर निकाली भर्ती, इस डेट तक करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 09:16 AM (IST)

    लखनऊ विश्वविद्यालय फैकल्टी पदों पर भर्ती (Lucknow University Faculty Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत 17 नवंबर 2023 से हुई थी जो कि अब आगामाी 07 दिसंबर 2023 को समाप्त हो रही है। इन पदों पर आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये रुपये का भुगतान करना होगा।

    Hero Image
    Lucknow University Recruitment: लखनऊ विश्वविद्यालय ने फैकल्टी के पदों पर निकाली भर्ती, इस डेट तक करें आवेदन

     जॉब डेस्क, नई दिल्ली।  लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University Recruitment 2023) ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 128 पदों पर निकाली गई इसी वैकेंसी के लिए फिलहाल ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जो कि आगामी 07 दिसंबर, 2023 तक समाप्त हो जाएगी। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को फैकल्टी के पदों पर आवेदन करना है, उन्हें सलाह दी जाती है कि, वे अब बिना समय गंवाए फौरन ऐसा कर दें। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर आवेदन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    (image-freepik)

    Lucknow University Recruitment 2023: कुल 128 पदों पर होंगी नियुक्तियां 

    जारी सूचना के अनुसार, कुल 128 पदों में से 84 असिस्टेंट प्रोफेसर और 29 एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, प्रोफेसर के 13 और डायरेक्टर के 2 पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती विभिन्न विषयों में की जाएगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत 17 नवंबर, 2023 से हुई थी, जो कि अब आगामाी 07 दिसंबर, 2023 को समाप्त हो रही है। 

    इन पदों पर आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये होगा।

    Lucknow University Recruitment 2023: लखनऊ यूनिवर्सिटी फैकल्टी भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, 'संकाय पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें' खोजें। इस पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें। अब अपनी ईमेल आईडी या फोन नंबर पर प्राप्त लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद, अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क भुगतान करें और अपना आवेदन पत्र जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय भर्ती 2023 आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

    यह भी पढ़ें: BEL Recruitment 2023: प्रोजेक्ट इंजीनियर समेत अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, लिखित परीक्षा से होगा चयन