LIC AAO Result 2021: एलआईसी ने AAO और AE/AA प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित किए, जानें आगे की प्रक्रिया
LIC AAO Result 2021 जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं उनकी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इन उम्मीदवारों के लिए अब मेन्स परीक्षा आयोजित की जाएगी। वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं।

LIC AAO Result 2021: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC of India) ने AAO और AE/AA प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार एलआईसी की इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और नाम के अनुसार, इसकी जांच कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 2021 को किया गया था।
ऐसे चेक करें परिणाम
परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को LIC की ऑफिशियल वेबसाइट, licindia.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर मौजूद Careers लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां संबंधित रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। अब प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। अब फिर से आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां उम्मीदवार अपने संबंधित परीक्षा और स्ट्रीम के अनुसार लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, अपने रोल नंबर और नाम के अनुसार नतीजे चेक कर सकते हैं। यदि जरूरत हो तो रिजल्ट पेज को डाउनलोड करके और हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें।
सफल उम्मीदवारों के लिए आयोजित होगी फेज 2 परीक्षा
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब फेज 2, यानी मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। हालांकि, निगम ने अभी तक मुख्य परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की है। नवीनतम सूचनाओं के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। मुख्य परीक्षा में 300 मार्क्स के लिए ऑब्जेक्टिव टेस्ट और 25 मार्क्स के लिए डिस्क्रिप्टिव टेस्ट शामिल होंगे। ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों टेस्ट ऑनलाइन मोड में होंगे। ऑब्जेक्टिव टेस्ट में प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग-अलग समय होगा। वहीं, उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर टाइप करके डिस्क्रिप्टिव टेस्ट का आंसर देना होगा। मुख्य परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौर से गुजरना होगा। डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।