KVS Recruitment 2022: अब 2 जनवरी तक करें केंद्रीय विद्यालयों में 13404 पदों के लिए आवेदन, डेट बढ़ी
KVS Recruitment 2022 देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग (टीजीटी पीजीटी पीआरटी) और नॉन-टीचिंग पदों के 13 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू हुई थी और आज 26 दिसंबर को आखिरी तारीख थी जिसे अब बढ़ाकर 2 जनवरी 2023 कर दिया गया है।

एजुकेशन डेस्क। KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को लिए खुशखबरी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा संचालित किए जा रहे 1248 केंद्रीय विद्यालयों के लिए निर्धारित सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों में से रिक्त 13000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इन पदों में टीचिंग के टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी हैं, जबकि नॉन-टीचिंग पदों में जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, फाइनेंस ऑफिसर, लाइब्रेरियन, आदि शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानि 26 दिसंबर 2022 को समाप्त होने जा रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 2 जनवरी 2023 कर दिया गया है। केवीएस द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार अब 2 जनवरी की रात 11.59 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
- KVS PRT भर्ती 2022 हेतु अधिसूचना लिंक
- KVS TGT, PGT व नॉन-टीचिंग भर्ती 2022 हेतु अधिसूचना लिंक
- KVS भर्ती 2022 हेतु आवेदन लिंक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन के दौरान 2300/1500/1200 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) का शुल्क भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी आज ही कर लेना होगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क में छूट भी दी गई, अधिक जानकारी के सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना देखें। साथ ही, आवेदन के बाद सबमिट किए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन का प्रिंट लेने के साथ ही साथ इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में 13 हजार पदों के लिए आवेदन में एक सप्ताह शेष, ऐसे करें अप्लाई
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा केंद्रीय विद्यालय टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना हाल ही जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।