KGMU Recruitment 2024: केजीएमयू नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए तुरंत करें आवेदन, आज है आखिरी तारीख
केजीएमयू भर्ती के लिए जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदकों को 1 जुलाई 2024 तक 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा के भीतर आना चाहिए। वहीं इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना चाहिए क्योंकि सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। ज्यादा जानकारी के लिए भी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। केजीएमयू नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन करने की आज, 31 दिसंबर, 2024 को आखिरी तारीख है। KGMU इस भर्ती के लिए ओपन रजिस्ट्रेशन विंडो को आज बंद कर देगा। इसलिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे बिना समय गंवाए ऑफिशियल वेबसाइट kgmu.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर दें।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश (KGMU) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों भर्ती के लिए 17 नवंबर, 2024 को कुल 323 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन रिलीज किया गया था। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो कि 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त हो रही है, इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि समय पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन फाॅर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अप्लाई करने के लिए यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2360 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1416 रुपये का भुगतान करना होगा।
Image-freepik
KGMU Non Teaching Vacancy 2024: केजीएमयू नॉन-टीचिंग वैकेंसी डिटेल्स
टेक्निकल ऑफिसर 04, टेक्नीशियन रेडियोलॉजी 49, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (लैब) 7, ओटी
असिस्टेंट (OT) 65, तकनीशियन 4, तकनीशियन ग्रेड 2 (डेंटल) 4, तकनीशियन (डायलिसिस) 36, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 38, लाइब्रेरियन ग्रेड 2 4, सहायक सुरक्षा अधिकारी 11, कंप्यूटर प्रोग्रामर- 7
KGMU Recruitment 2024: केजीएमयू नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
केजीएमयू नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर kgmu.org जाना होगा। अब, भर्ती सेक्शन पर जाएं और केजीएमयू भर्ती 2024 अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। यहां, अपनी ईमेल आईडी और संपर्क नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें। सटीक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें। निर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण डाउनलोड करें।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन या दस्तावेजों की कोई हार्ड कॉपी डाक द्वारा भेजने की आवश्यकता नहीं है, हालांकि, उम्मीदवार भविष्य के लिए एक कॉपी अपने पास रख लें। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।