Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KGMU Recruitment 2024: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने नॉन-टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, 31 Dec तक करें आवेदन

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 04:38 PM (IST)

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 2360 रुपये का शुल्क देना होगा। एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1416 रुपये फीस देनी होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    KGMU Recruitment 2024: कुल 332 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां (Image-freepik)

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने नॉन-टीचिंग पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 332 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म 31 दिसंबर, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन करने के बाद उन्हें निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना फीस जमा किए कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KGMU Recruitment 2024: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी नॉन-टीचिंग वैकेंसी के लिए ये मांगी है एज लिमिट 

    यूनिवर्सिटी की ओर से जारी हुई सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन में भर्ती से जुड़ी सब डिटेल्स अच्छी तरह पढ़ लें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि पात्रता नियमों को पूरा नहीं करने वाले उम्मीदवारों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। 

    KGMU Recruitment 2024: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी नॉन-टीचिंग वैकेंसी डिटेल्स

    टेक्निकल ऑफिसर-4, टेक्निकल ऑफिसर ईएनटी- 49, टेक्नीशियन रेडियोथैरेपी- 20, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट लैब- 29, जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट लैब- 07, ओटी असिस्टेंट ओटी- 65, टेक्नीशियन न्यूक्लियर मेडिसिन- 4, टेक्नीशियन ग्रेड 2 डेंटल- 4, टेक्नीशियन Dialysis 36- फॉर्मासिस्ट ग्रेड 2- 38, लाइब्रेरियन ग्रेड 2- 04, असिस्टेंट सिक्योरिअी ऑफिसर 11, कंप्यूटर प्रोगामर 7

    How to Apply for KGMU Non-Teaching Recruitment 2024: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

    किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kgmu.org पर जाना होगा। अब, भर्ती अनुभाग पर जाएं और केजीएमयू भर्ती 2024 अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। अपनी ईमेल आईडी और संपर्क नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें। सटीक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें। निर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण डाउनलोड करें।

    यह भी पढ़ें: MPPGCL Recruitment 2024: जल्द करें एमपी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए अप्लाई, आज है आखिरी तिथि