Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस राज्य में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं, ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 09:10 AM (IST)

    कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट (Karnataka Forest Department) की ओर से फॉरेस्ट गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    Hero Image
    Karnataka Forest Guard Recruitment 2023 के लिए यहां से करें अप्लाई। (Image-freepik)

    जॉब डेस्क नई दिल्ली: कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से फॉरेस्ट गार्ड के 540 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं और वन विभाग में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट aranya.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। वेबसाइट के अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 निर्धारित की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka Forest Guard Recruitment 2023: क्या है योग्यता

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं/ ITI/ PUC/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    Karnataka Forest Department Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें। इसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित किया गया शुल्क जमा करें और भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

    KFD Forest Guard Recruitment 2023 Application Form Direct Link

    KFD Forest Guard Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

    भर्ती में आवेदन के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये एवं जनरल महिला के लिए 100 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा एससी/ एसटी पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये एवं एससी/एसटी महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा।

    यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2023: साउथ ईस्टर्न रेलवे में 1785 पदों पर अप्रेंटिसशिप का मौका, यहां पढ़ें भर्ती डिटेल