JSSC Teacher Recruitment 2023: 16 अगस्त से शुरू हुई झारखण्ड में 26 हजार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
JSSC Teacher Recruitment 2023 झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने पहले 8 अगस्त से शुरू होने वाली झारखण्ड प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC JTPTCCE) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त को शुरू की। आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर 15 सितंबर तक अप्लाई करें। कक्षा 1 से 5 के लिए बीएड किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन इन्हें नियुक्ति के बाद 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होगा।
JSSC Teacher Recruitment 2023: झारखण्ड में 26 हजार शिक्षक भर्ती पर बड़ी खबर। पहले 8 अगस्त से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) और गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञा़न तथा भाषा विषयों के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) शिक्षक के कुल 26,001 पदों पर भर्ती (अधिसूचना सं.13/2013) के लिए आवेदन प्रक्रिया देरी के बाद बुधवार, 16 अगस्त को शुरू हो गई। झारखण्ड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती की आयोजन कर रहे झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसी) की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर 15 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
जेएसएससी द्वारा निकाली गई 26 हजार शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए झारखण्ड प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC JTPTCCE) 2023 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन दौरान ही परीक्षा शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान 17 सितंबर तक कर पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को 19 सितंबर तक अपनी फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा और अंत में आवेदन में संशोधन या त्रुटि सुधार उम्मीदवार 21 से 23 सितंबर के बीच कर सकेंगे।
JSSC Teacher Recruitment 2023: झारखण्ड शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
आयोग द्वारा जारी JSSC JTPTCCE 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) के लिए उम्मीदवारों को 10+2 और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा या बीएलएड किए हों। परीक्षा अधिसूचना के मुताबिक बीएड किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इन उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद इन्हें 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होगा। (हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश के अनुसार किसी भी प्रकार के संशोधन की घोषणा के लिए JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें)। अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता के लिए परीक्षा अधिसूचना देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।