Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC JPSTAACCE 2023: झारखंड शिक्षक भर्ती में शामिल होने का अंतिम मौका, आज ही कर लें अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 09:50 AM (IST)

    JSSC Teacher Recruitment 2023 झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से राज्य में 26 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2023 तय की गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है और इस भर्ती के लिए योग्य है वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आज रात्रि 12 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    JSSC JPSTAACCE 2023: झारखंड शिक्षक भर्ती के लिए jssc.nic.in पर कर सकते हैं आवेदन।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। JSSC JPSTAACCE 2023: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के 26,001 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो टीचर बनने की योग्यता रखते हैं और इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए यह अंतिम मौका है। झारखंड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 22 अक्टूबर 2023 निर्धारित है, इसलिए अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आज रात्रि 12 बजे से एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC Teacher Recruitment 2023: इन स्टेप्स से स्वयं कर सकते हैं आवेदन

    ऐसे अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं। हम यहां आवेदन पत्र भरने से संबंधित स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा रहे है जिससे कि आप आसानी से फॉर्म भर सकें।

    • आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Application Forms (Apply) के लिंक पर क्लिक करें।
    • अब Online Application for JPSTAACCE-2023 के सामने Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
    • अभ्यर्थी यहां न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण कर लें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी अन्य दस्तावेज, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

    JSSC Teacher Recruitment 2023 Applicaton form Direct Link

    आवेदन करने के लिए अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। एससी/ एसटी (केवल झारखंड के मूल निवासी) उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 50 रुपये का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें। प्रिंटआउट 26 अक्टूबर 2023 तक निकाला जा सकता है।

    JSSC Teacher Recruitment 2023: इन डेट्स में कर सकेंगे करेक्शन

    अगर उम्मीदवारों से फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए आपको एक मौका प्रदान किया जायेगा। करेक्शन विंडो जेएसएससी की ओर से 28 अक्टूबर 2023 को ओपन की जाएगी जो 30 अक्टूबर 2023 तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी इन तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- AIIMS Recruitment 2023: एम्स बिलासपुर में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें भर्ती डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner