Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC Jharkhand ANM Recruitment 2025: झारखंड में एएनएम के पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें जरूरी योग्यता

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 01:01 PM (IST)

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से एएनएम की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन से संबंधित यहां देखें पूरी जानकारी।

    Hero Image
    JSSC Jharkhand ANM Recruitment 2025: आवेदन के लिए दसवीं जरूरी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से झारखंड एएनएम प्रतियोगी परीक्षा-2025 के लिए उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। जो उम्मीदवार इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होकर झारखंड में बतौर एएनएम के रूप में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। बता दें, इस प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से बैकलॉग सहित कुल 3181 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए 10 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आवेदन-पत्र में संशोधन करने के लिए 11 से 12 सिंतबर तक का समय दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा शुल्क

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये और झारखंड राज्य के एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया गया है।

    कितना मिलेगा वेतन

    चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ग्रेड पे 2400 और लेवल 4 के अंतगर्त 5,200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

    शैक्षणिक योग्यता

    एएनएम के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों ने 18 माह का एएनएम में प्रशिक्षण और झारखंड राज्य नर्सिंग काउंसलिंग से निंबधित होना चाहिए।

    आयु-सीमा

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, सामान्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष, सामान्य महिला उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष एससी व एसटी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

    यह भी पढ़ें: UPPSC Lecturer Vacancy 2025: यूपी प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन आज से, BEd डिग्री वाले कर सकते हैं अप्लाई