Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JKSSB SI Recruitment: जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए न करें देरी, आज है आखिरी तारीख, 669 पदों पर होगी नियुक्ति

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 12:11 PM (IST)

    जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) की ओर से इस बारे में जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि परीक्षा के लिए तिथि स्थान और समय के बारे में ...और पढ़ें

    Hero Image
    JKSSB SI Recruitment 2025: आज के बाद नहीं स्वीकार किए जाएंगे आवेदन फॉर्म

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। JKSSB की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ओपन रजिस्ट्रेशन विंडो को आज 2 जनवरी, 2025 को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस भर्ती के लिए अप्लाई करना है, वे फटाफट ऐसा कर दें। आज के बाद उन्हें दोबारा यह मौका नहीं दिया जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jkssb.nic.in/ पर जाकर अप्लाई करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) की ओर से 22 नवंबर, 2024 को पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 669 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 03 दिसंबर, 2024 से शुरू की गई थी, जो कि आज , 2 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रही है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे फौरन आवेदन कर दें।  इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को 700 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी-1/एसटी-2/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये फीस देनी होगी। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान विशेष तौर पर रखें।  

    साथ ही इन पदों पर आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें और समझ लें कि कहीं पात्रता क्या मांगी गई है। भर्ती से जुड़ी शर्तें क्या है। यह सब डिटेल चेक करने के बाद ही आवेदक अप्लाई करें, क्योंकि इसके बाद कोई आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान खासतौर पर रखें। 

    JKSSB SI Recruitment 2024: जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न 

    इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए विभिन्न स्तर पर एग्जाम आयोजित किया जाता था। इसके अनुसार, लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन राउंड शामिल है। इस वैकेंसी के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। क्वैश्चन पेपर केवल इंग्लिश भाषा में ही उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी। गलत उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों के एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।

    How to apply for JKSSB SI Recruitment 2024: जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

    जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर लॉगइन टैब पर जाएं। यहां, विभिन्न पदों के लिए आवेदन पर क्लिक करें। अब अपने विवरण का उपयोग करके लॉगिन करें। आवेदन पत्र भरें। आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।