Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JKPSC recruitment 2022: जेकेपीएससी ने वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें लास्ट डेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2022 03:54 PM (IST)

    JKPSC recruitment 2022 जेकेपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.V.Sc और A.H की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करना चाहिए।

    Hero Image
    जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ( Jammu Kashmir Public Service Commission, JKPSC)

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। JKPSC recruitment 2022: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ( Jammu Kashmir Public Service Commission, JKPSC) ने वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन (Veterinary Assistant Surgeons) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, कुल 35 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी बस इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरुप ही आवेदन करें, क्योंकि फॉर्म में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर उनके आवेदन पत्र को रिजेक्ट कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेकेपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.V.Sc और A.H की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करना चाहिए।

    JKPSC recruitment 2022: जेकेपीएससी वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों पर ऐसे करें अप्लाई 

    JKPSC recruitment 2022: जेकेपीएससी वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों के लिए ऐसे करें आवेदन आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं। इसके बाद 'भर्ती' के लिए क्लिक करें - 'नौकरी/ऑनलाइन आवेदन'VAS jobs के आगे आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्टर करें और फिर अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें, अपने डॉक्यूमेंट्स जमा करें और शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फॉर्म भरें और प्रिंट करें।

    ये होगी फीस

    जेकेपीएससी भर्ती की आरे से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों को 1000 और आरक्षित उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे।

    ऐसे होगा सेलेक्शन

    वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें 120 एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न होंगे। वहीं परीक्षा और उससे जुड़ी सेलेक्शन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner