JK Bank Recruitment 2025: जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, इस दिन तक करें आवेदन
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी वर्ग के अभ्यर्थियों को 700 रुपये फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित श्रेणी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये बतौर शुल्क देना होगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2025 है। अंतिम तिथि के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। Apprentice अधिनियम 1961 के तहत निकाली गई इस वैकेंसी के तहत, कुल 278 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkbank.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यह भर्ती जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और भारत भर के अन्य क्षेत्रों के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई थी और यह 7 जनवरी, 2025 तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन करने के साथ-साथ अभ्यर्थियों को 07 जनवरी, 2025 तक आवेदन पत्र में करेक्शन का भी मौका दिया जाएगा। इसी अवधि में अगर अभ्यर्थी को लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी हुई है तो वे करेक्ट कर सकते हैं। निर्धारित तिथि बीतने के बाद यह स्वीकार नहीं की जाएगी।
JK Bank Apprentice Recruitment 2025: ये हैं जम्मू-कश्मीर बैंक अप्रेंटिस भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें
- जम्मू- कश्मीर बैंक अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत: 24 दिसंबर, 2024
- जम्मू- कश्मीर बैंक अप्रेंटिस ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 7 जनवरी, 2025
- जम्मू- कश्मीर बैंक अप्रेंटिस आवेदन पत्र संपादित करने की अंतिम तिथि: 7 जनवरी, 2025
- जम्मू- कश्मीर बैंक अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 7 जनवरी, 2025 तक
JK Bank Apprentice Recruitment 2025: जम्मू एंड कश्मीर बैंक अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
जम्मू एंड कश्मीर बैंक अप्रेंटिस भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: jkbank.com पर जाना होगा। अब, होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें। यहां, जेके बैंक अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई बटन पर क्लिक करें। अब पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें। पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। इन निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें।
सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन से जुड़ी सब डिटेल्स को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर आवेदन करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।