Jharkhand Home Guard Vacancy 2025: झारखंड होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन आज से पुनः स्टार्ट, पढ़ें डिटेल
झारखंड गृह रक्षा वाहिनी की ओर से Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 9 जुलाई से दोबारा शुरू की जाएगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए 16 जुलाई तक फॉर्म भर सकेंगे। जो अभ्यर्थी पहले फॉर्म भर चुके हैं उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी की ओर से झारखंड होम गार्ड भर्ती 2025 के लिए एक बार फिर से आवेदन विंडो खोलने का एलान किया गया है। ऐसे जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए पहले तय तिथि में फॉर्म नहीं भर सके थे वे अब आज यानी 9 जुलाई से 16 जुलाई 2025 के बीच पुनः आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in पर जाकर भरा जा सकेगा। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।
कौन ले सकता है भर्ती में भाग
- ग्रामीण गृह रक्षकों के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने न्यूनतम 7वीं पास की हो एवं उच्चतर संबंधित योग्यता।
- शहरी गृह रक्षकों के पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार ने न्यूतनम 10वीं पास की हो एवं उच्चतर संबंधित योग्यता।
- अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 19 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
शारीरिक योग्यता
- इस भर्ती में भाग लेने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 162 सेमी होनी चाहिए। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 148 सेमी होनी चाहिए।
- पुरुष उम्मीदवार जो सामान्य, ओबीसी, बीसी श्रेणी से आते हैं उनका सीना 79 सेमी और एससी, एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को सीना 76 सेमी होनी चाहिए।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1614 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1276 पद और शहरी क्षेत्र के लिए 338 पद आरक्षित हैं।
कैसे कर सकेंगे अप्लाई
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। डाक या किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अंत में पूर्ण रूप से सबमिट हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।