Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JDLCCE 2023 Recruitment: झारखंड में जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों पर मौके, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 05:25 PM (IST)

    JDLCCE Recruitment 2023 झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जूनियर इंजीनियर सहित 1551 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट की जा चुकी है। योग्य अभ्यर्थी 11 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    Hero Image
    JDLCCE Recruitment 2023: झारखंड में जूनियर इंजीनियर सहित 1551 पदों पर निकली भर्ती।

    JDLCCE 2023 Recruitment: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से जेएसएससी डिप्लोमा लेवल कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (JDLCCE) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस एग्जाम के माध्यम से जूनियर इंजीनियर सहित अन्य विभिन्न पदों के 1551 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। जो अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट कर दी गयी है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2023 तय की गयी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों में केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं, किसी अन्य माध्यम से किये गए आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JDLCCE 2023 Recruitment एप्लीकेशन फॉर्म डायरेक्ट लिंक 

    Jharkhand JSSC Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

    • JSSC JDLCCE 2023 Recruitment में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा।
    • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Application for JDLCCE-2023 का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना है।
    • अब आपको टू रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
    • इसके बाद लॉग-इन विवरण दर्ज करके आप आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
    • तय किया गया आवेदन शुल्क जमा करें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

    JSSC Recruitment 2023: भर्ती विवरण

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भर्ती कुल 1551 पदों के लिए निकाली गयी है। इन पदों में से जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के लिए 26 पद, जूनियर इंजीनियर सिविल के लिए 223 पद, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिक के 46, जूनियर इंजीनियर सिविल अर्बन डेवलपमेंट एन्ड हाउसिंग डिपार्टमेंट के लिए 51, जूनियर इंजीनियर सिविल वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट के 400, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट के 30, जूनियर इंजीनियर सिविल रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के 457, जूनियर इंजीनियर एग्रीकल्चर के 11, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के 4, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के 55, पाइप लाइन इंस्पेक्टर के 16 एवं मोटर वेहिकल इंस्पेक्टर के 44 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।