J&K Bank Recruitment 2023: जम्मू-कश्मीर बैंक भर्ती के लिए आज ही कर लें आवेदन, आज बंद हो जाएगी एप्लीकेशन विंडो
JK Bank Apprentice 2023 जम्मू एवं कश्मीर बैंक में अप्रेंटिसशिप के 390 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर तय है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है और इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे कल तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

J&K Bank Recruitment 2023: बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। जम्मू कश्मीर बैंक में अप्रेंटिसशिप के 390 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2023 निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन कर रखा है वे बिना अंतिम समय का वेट करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट jkbank.com पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। कल के बाद इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। इस भर्ती में अभ्यर्थी स्वयं ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
J&K Bank Apprentice Online Form 2023: कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले जम्मू कश्मीर की आधिकारिक वेबसाइट jkbank.com पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर Engagement of Apprentices के लिंक पर क्लिक करें।
- अब इस पेज पर पहले क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गयी अन्य जानकारी, हस्ताक्षर, फोटो आदि अपलोड करें।
- निर्धारित किया गया शुल्क जमा करें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 700 रुपये एवं आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
J&K Bank Apprentice 2023: स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार ले सकते हैं इस भर्ती में भाग
जम्मू कश्मीर अप्रेंटिसशिप भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी।
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों को एग्जाम में शामिल होना होगा। एग्जाम डेट की जानकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही अलग से दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।