Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITBP SI Recruitment 2024: आईटीबीपी में एसआई हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 28 जुलाई से होंगे शुरू

    आईटीबीपी में सब-इंस्पेक्टर (SI) हिंदी ट्रांसलेटर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 26 अगस्त 2024 तक पूर्ण की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड अच्छे से चेक कर लें।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 22 Jul 2024 04:28 PM (IST)
    Hero Image
    ITBP SI Recruitment 2024 के लिए 28 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) की ओर से सब-इंस्पेक्टर (SI) हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 28 जुलाई 2024 से की जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध करवाया जाएगा। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 26 अगस्त 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्यता एवं मापदंड

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने निर्धारित विषयों के सात पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की हो। पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम लम्बाई 170 सेमी और चेस्ट 80-85 सेमी होना आवश्यक है। इसके अलावा महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम लम्बाई 157 सेमी होनी चाहिए।

    इसके अतिरिक्त 26 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमनुसार छूट दी जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पहले पंजीकरण करना होगा और इसके बाद अन्य डिटेल भरने के साथ आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अंत में आपको शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।

    एप्लीकेशन फीस केवल जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर पाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल में नॉन एग्जीक्यूटिव के 467 पदों पर एप्लीकेशन स्टार्ट, 21 अगस्त तक फॉर्म भरने का मौका