Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी ने असिस्टेंट SI के 24 पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरू, पढ़ें फुल अपडेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 09:55 AM (IST)

    ITBP Recruitment 2022 भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police Force ITBP) की ओर से असिस्टेंट सबइंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने का अंतिम समय का इंतजार न करें।

    Hero Image
    आईटीबीपी ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police Force, ITBP) ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब ऐसे में, जो भी इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हैं, वे आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में शुरू हुई थी और 23 नवंबर, 2022 तक चलेगी। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे समय से अप्लाई कर दें। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 24 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अधिकृत संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवारों को फार्मेसी अधिनियम 1948 के तहत फार्मासिस्ट के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

    ये होनी चाहिए उम्र

    उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसर छूट दी जाएगी।

    ये होगी फीस

    असिस्टेंट सबइंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिएयूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में पुरुष उम्मीदवारों द्वारा 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। हालांकि, एससी, एसटी, महिला या पूर्व सैनिक श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क माफ किया गया है।

    ऐसे होगा सेलेक्शन

    असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन PST और पीईटी परीक्षा के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।