Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITBP Head Constable Recruitment 2022: आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 10:11 AM (IST)

    ITBP Head Constable Recruitment 2022 हेड कांस्टेबल के पदों पर करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2022 रात 1159 बजे तक है। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि आईटीबीपी लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ITBP Head Constable Recruitment 2022: आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर एक्टिव कर दिया गया है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि ओवदन करने के पहले वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर लें। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, भर्ती से संबंधित नियम और शर्तें सहित अन्य जानकारी को दो बार अच्छी तरह से चेक करने के बाद आवेदन करें, क्योंकि कई बार आवेदन पत्र से संबंधित सभी नियमों का पालन नहीं होने के चलते एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि, हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) ग्रुप सी के कुल 40 रिक्तियों को भरने के लिए आईटीबीपी यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इनमें 40 में से 34 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 6 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

    ये होनी चाहिए उम्र 

    भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग में होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

    ये होगी फीस

    इन पदों पर आवेदन करने वाले यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

    Here’s how to apply: हेड कांस्टेबल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स से करें फॉलो

    हेड कांस्टेबल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, 'नया यूजर आईडी पंजीकरण' पर क्लिक करें। अब रजिस्टर करें और पोर्टल पर लॉग इन करें। इसके बाद, आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट करें और भविष्य के उद्देश्यों के लिए सहेजें