Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण में सरकारी नौकरी, 49 असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

    Updated: Wed, 21 Aug 2024 12:38 PM (IST)

    भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने आज यानी बुधवार 21 अगस्त को सहायक प्रबंधक के कुल 49 पदों पर भर्ती (IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024) के लिए विज्ञापन (सं. एचआर / भर्ती / अगस्त / 2024) जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट irdai.gov.in पर निर्धारित आखिरी तारीख 20 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024: निर्धारित योग्यता (शैक्षिक, आयु सीमा, आदि) की जानकारी Notification से मिलेगी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बीमा क्षेत्र में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने खुली प्रतियोगिता के माध्यम से सहायक प्रबंधक के पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है। प्राधिकरण द्वारा आज यानी बुधवार, 21 अगस्त को जारी (सं.एचआर/भर्ती/अगस्त/2024) के अनुसार सहायक प्रबंधक के कुल 49 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर भर्ती (IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024) के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 20 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024: कहां और कैसे करें अप्लाई?

    IRDAI द्वारा विज्ञापित सहायक प्रबंधकों की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट, irdai.gov.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना (IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024) अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

    IRDAI सहायक प्रबंधक भर्ती 2024 अधिसूचना व आवेदन लिंक

    यह भी पढ़ें - IBPS PO SO 2024: सरकारी बैंकों में 5 हजार से अधिक नौकरियों के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, ये रहे अप्लाई लिंक

    IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024: कौन कर सकता है अप्लाई?

    हालांकि, IRDAI ने सहायक प्रबंधक भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता (शैक्षिक, आयु सीमा, आदि) की जानकारी अपने विज्ञापन में नहीं दी है। ऐसे में उम्मीदवारों को इसके लिए प्राधिकरण द्वारा जारी की जाने वाली विस्तृत अधिसूचना (IRDAI Assistant Manager Notification 2024) का इंतजार करना होगा।

    यह भी पढ़ें - इंडियन बैंक में 300 लोकल बैंक ऑफिसर्स की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, स्नातकों के लिए बैंक में नौकरी

    IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तारीखें

    • विज्ञापन जारी होने की तिथि - 21 अगस्त
    • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - अभी अपडेट नहीं
    • आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि - 20 सितंबर