IPR Recruitment 2023: प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान में 51 साइंटिफिक असिस्टेंट की भर्ती, 15 फरवरी से करें आवेदन
IPR Recruitment 2023 परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान में विभिन्न विषयों के लिए 51 साइंटिफिक असिस्टेंट की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। IPR Recruitment 2023: प्लाज्मा अनुसंधान में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान (आइपीआर) में साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। संस्थान द्वारा जारी विज्ञापन (सं.02/2023) के अनुसार सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इस्ट्रूमेंटेशन, मेकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और फिजिक्स विषयों में कुल 51 साइंटिफिक असिस्टेंट की भर्ती की जानी है। इन सभी पदों पर नियमित आधार पर सीधी भर्ती की जानी है।
IPR Recruitment 2023: आइपीआर साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन 15 फरवरी से
प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान द्वारा विज्ञापित साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, ipr.res.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होनी है और उम्मीदवार 15 मार्च तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस और एक्स-सर्विसमेन कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क देय नहीं है।
आइपीआर साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
IPR Recruitment 2023: आइपीआर साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
आइपीआर साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में डिप्लोमा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, फिजिक्स विषय के लिए उम्मीदवारों को 60 फीसदी या अधिक अंकों के साथ बीएससी डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।