Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Job Alert: इंस्टीट्यूट फॉर प्लाज्मा रिसर्च में इन पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें भर्ती से जुड़ी खास जानकारी

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jan 2022 02:06 PM (IST)

    प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। वहीं अगर आवश्यक हुआ तो केवल स्क्रीनिंग उद्देश्य के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

    Hero Image
    इंस्ट्टीयूट फॉर प्लाजमा रिसर्च (Institute for Plasma Research, IPR)

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। इंस्ट्टीयूट फॉर प्लाजमा रिसर्च (Institute for Plasma Research, IPR) में प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट (Project Scientific Assistant Posts) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। IPR यह नियुक्तियां विभिन्न विभागों के लिए निकाली है। इसके अनुसार, कंप्यूटर एप्लीकेशन-04, इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स-18, मैकेनिकल- 28 सहित अन्य सेक्शन मिलाकर कुल 81 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आईपीआर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ipr.res.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2021 है। वहीं पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत पहली तारीख से हुई थी। इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों को सलाह दी जाती है कि, वे आवेदन से पहले निर्धारित एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी सामने आने पर पत्र को अमान्य कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPR की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार Advt No: 09/2021 के तहत प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट, कंप्यूटर अप्लीकेशन के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बीसीए किया होना चाहिए। वहीं इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्शन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही मैकेनिकल और फिजिक्स विभागों में अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग और फिजिक्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

    ऐसे होगा सेलेक्शन

    प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। वहीं अगर आवश्यक हुआ, तो केवल स्क्रीनिंग उद्देश्य के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है। वहीं इस भर्ती से जुड़ी खास जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।