IPPB SO Recruitment 2025: इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक एसओ भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, आज है आखिरी तारीख
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 150 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अन्य सभी श्रेणियों के लिए 750 रुपये शुल्क देना होगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) एसओ भर्ती के लिए आवेदन करने की आज 10जनवरी, 2025 को आखिरी तारीख है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर अप्लाई कर दें। आखिरी तारीख बीतने के बाद, कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। बता दें कि, इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई थी, जो कि आज समाप्त हो रही है।
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 68 पदों पर निुक्तियां की जाएंगी। इनमें, 54 पद असिस्टेंट मैनेजर आईटी, 1 मैनेजर आईटी पेमेंट सिस्टम, 2 मैनेजर- आईटी (इन्फ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क और क्लाउड) और 1 मैनेजर Enterprise डाटा वेयरहाउस के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, सीनियर मैनेजर आईटी पेमेंट सिस्टम, सीनियर मैनेजर इन्फ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क और क्लाउड), 1 सीनियर मैनेजर- आईटी वेंडर, आउटसर्चिंग, कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ये मांगी है एज लिमिट
असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एज 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, मैनेजर के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 23 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, सीनियर मैनेजर के पद पर फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स की एज लिमिट 26 से 36 साल के बीच मांगी गई है। आयु सीमा से जुड़ी ज्यादा डिटेल प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
IPPB SO Recruitment 2025: इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक एसओ भर्ती के लिए ऐसे होगा चयन
स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, हालांकि, बैंक साक्षात्कार के अलावा समूह चर्चा या ऑनलाइन टेस्ट कंडक्ट कराने का अधिकार सुरक्षित रखता है। वहीं, भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के परिणाम और सूची अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
IPPB SO Recruitment 2025: इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक एसओ भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाएं। अब, होमपेज पर करियर टैब पर जाएं। यहां, पंजीकरण लिंक “सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना सुरक्षा विभाग के लिए विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती” पर क्लिक करें। अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। अब फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।