Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IOCL Recruitment 2025: आईओसीएल में पाइपलाइन अप्रेंटिस के बंपर पदों पर जॉब पाने का मौका, यहां से करें अप्लाई

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    आईओसीएल पाइपलाइन डिवीजन में अप्रेंटिस के 537 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 18 सितंबर 2025 तक भरा जा सकता है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जायेगा।

    Hero Image
    IOCL Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से पाइपलाइन डिवीजन में अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी जॉब पाने का मौका ढून्ढ रहे हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 18 सितंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती विवरण

    आईओसीएल के विभिन्न पाइपलाइन रीजन के तहत इस भर्ती के माध्यम से कुल 537 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। रीजन वाइज भर्ती पदों की संख्या निम्नलिखित है-

    रीजन  पदों की संख्या
    ईस्टर्न रीजन पाइपलाइन 156
    वेस्टर्न रीजन पाइपलाइन 152
    नॉर्दर्न रीजन पाइपलाइन 97
    साउदर्न रीजन पाइपलाइन 47
    साउथ ईस्टर्न रीजन पाइपलाइन 85

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार 3 वर्षीय (or lateral entry after Class-XII (Sc)/ITI admitted in 2nd year of Diploma course) डिप्लोमा/ 12th/ फुल टाइम बैचलर डिग्री (ग्रेजुएशन)/ मिनिमम 12th पास (नॉट ग्रेजुएट) आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही 31 अगस्त 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूजतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा न हो। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    आवेदन प्रॉसेस

    इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग पोर्टल से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए हम नीचे नोटिफिकेशन का लिंक दे रहे हैं। आप इस पर क्लिक करके इसमें पदानुसार दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके योग्यतानुसार पद के लिए फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है। सभी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    IOCL Pipeline Apprentice 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    कैसे होगा चयन

    इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट द्वारा किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा उनको डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जायेगा। दस्तावेज सत्यापन के दौरान मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने वाले उम्मीदवारों को ही रिक्त पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- SCI Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट मास्टर पदों पर ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट, जल्द करें अप्लाई, करीब 68 हजार मिलेगा वेतन

    comedy show banner
    comedy show banner