Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल ने जूनियर ऑपरेटर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती , 23 मार्च तक करें आवेदन

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 03:01 PM (IST)

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार जूनियर ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह एग्जाम अप्रैल 2025 में संभावित है। वहीं परीक्षा के लिए हॉल टिकट मार्च के अंत में जारी किए जाएंगे। इस एडमिट कार्ड में जरूरी डिटेल्स जैसे परीक्षा की तिथि समय स्थल सहित अन्य डिटेल्स होंगी।

    Hero Image
    IOCL Junior Operator Recruitment: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जूनियर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली गई है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जूनियर ऑपरेटर और जूनियर बिजनेस असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी सूचना के मुताबिक, इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 23 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल कुल 246 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, जूनियर ऑपरेटर के 215, और जूनियर अटेंडेंट के 23 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, जूनियर बिजनेस असिस्टेंट के 08 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन अप्रैल में हो सकती है। परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के बाद नतीजे जारी होंगे। रिजल्ट की घोषणा अप्रैल/मई में हो सकता है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा और परिणाम दोनों की ही तिथियां संभावित हैं तो इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए विजिट करते रहें। 

    IOCL Junior Operator Recruitment 2025: इंडियन ऑयल जूनियर ऑपरेटर भर्ती के लिए ये देनी होगी भर्ती के लिए फीस

    इंडियन ऑयल जूनियर ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड  क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश, कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।

    IOCL Junior Operator Recruitment 2025: इंडियन ऑयल जूनियर ऑपरेटर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध

    भर्ती लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को जूनियर ऑपरेटर भर्ती ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, फिर से एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा। सबमिट पर क्लिक करें और अकाउंट में लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।