IOCL Recruitment: इंडियन ऑयल असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, आज है लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / ए ...और पढ़ें

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से आज (21 मार्च 2025) को असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर (Assistant Quality Control Officer, Grade A0) के पदों पर भर्ती के ओपन आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बिना देर करे फौर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
इंडियन ऑयल की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 97 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इनमें, अनारक्षित वर्ग के 45, एससी 13 और एसटी वर्ग में 06 पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा, ओबीसी एनसीएल 24, ईडब्ल्यूएस 09 और पीडब्लूडी के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें और शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
IOCL Assistant Quality Control Officers Jobs 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड असिस्टेंट असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तारीखें
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 1 मार्च, 2025
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 21 मार्च, 2205
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को केमिस्ट्री या समकक्ष विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएट होना चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए यह अंक प्रतिशत 55 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं।
IOCL Assistant Quality Control Officers Vacancy 2025: ये मांगी है एज लिमिट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 28 फरवरी, 2025 तक 30 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम एज लिमिट में छूट दी जाएगी। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक करना चाहिए।
IOCL Assistant Quality Control Officers Recruitment 2025: इंडियन ऑयल असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा।
होमपेज पर "करियर" सेक्शन में जाएं और नवीनतम जॉब ओपनिंग पर क्लिक करें।
असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसरअधिकारियों की भर्ती-2025" के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण करें, आवेदन फ़ॉर्म भरें, आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें।
भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल के लिए फ़ॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।