इंडियन ओवरसीज बैंक अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं अप्लाई
इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिस पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 25 अगस्त निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी ग्रेजुएशन कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिसशिप के 750 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 25 अगस्त निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट bfsissc.com पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती में में चयन लिखित परीक्षा का आधार पर किया जायेगा। एग्जाम 31 अगस्त 2025 को प्रस्तावित है। मेट्रो सिटीज में नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवारों को 15000 रुपये एवं शहरी क्षेत्र में नियुक्ति होने पर 12000 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा सेमी रूरल क्षेत्र में नियुक्ति होने पर 10000 रुपये सैलरी प्रदान की जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bfsissc.com पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर करियर में अप्रेंटिस वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर भर्ती से सम्बंधित एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल दर्ज करके फॉर्म को सबमिट करें।
- निर्धारित शुल्क जमा करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में भाग लेने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को एप्लीकेशन फीस के रूप में 944 रुपये, महिला, एससी, एसटी वर्ग को 744 रुपये और पीडबल्यूबीडी वर्ग के लिए 472 रुपये निर्धारित है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।