Internship: इंटर्नशिप पीरियड के दौरान खूब काम आएंगे ये टिप्स, जॉब कंफर्म कराने में भी करेंगी हेल्प
Internship क्वैश्चन पूछने में बिल्कुल भी झिझके नहीं। अपने सीनियर्स से जितना संभव हो उतने सवाल करें क्योंकि इंर्टनशिप पीरियड पूरा के बाद आपको एक फुल टाइम जॉब में बतौर जिम्मेदारी से काम करना होता है। ऐसे में अगर आप अभी से सब चीजें समझने की कोशिश करेंगे तो आगे चलकर गलती की गुंजाइश नहीं बचेगी। अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करें।

करियर डेस्क, नई दिल्ली। Internship: पढ़ाई पूरी करने के बाद आमतौर पर स्टूडेंट्स की कोशिश होती है कि उन्हें किसी अच्छी कंपनी में इंटर्नशिप का मौका मिल सके, जिससे वे प्रोफेशनल लाइफ में कदम रख सके। Internship ही एक ऐसा फेज होता है, जहां वर्क कल्चर को समझने और सीखने का मौका मिलता है। नई स्किल्स को सीखने का मौका मिलता है।
अगर कहा जाए कि इस दौरान आप प्रोफेशनल लाइफ के लिए पूरी तरह तैयार किए जाते हैं तो यह गलत नहीं होगा। अगर इस अवधि में कैंडिडेट्स पूरी ईमानदारी के साथ अपने इंटर्नशिप पीरियड को पूरा करते हैं तो संभव है कि उन्हें संबंधित कंपनी में ही जॉब का ऑफर मिल सकता है। इसी क्रम में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स भी देने जा रहे हैं, जो आपकी इसमे हेल्प कर सकते हैं।
- सबसे अहम बात तो यह है कि कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस पीरियड को सीरियसली लें। ऐसा न समझें कि यह तो बस Internship पीरियड है। यह बिल्कुल न सोचें।
- नई चीजें सीखने पर खासतौर पर अधिक ध्यान दें, क्योंकि इस वक्त आप, जितना ज्यादा से ज्यादा सीखेंगे वो आपको आगे चलकर फायदा देगा।
- क्वैश्चन पूछने में बिल्कुल भी झिझके नहीं। अपने सीनियर्स से, जितना संभव हो उतने सवाल करें, क्योंकि इंर्टनशिप पीरियड पूरा के बाद आपको एक फुल टाइम जॉब में बतौर जिम्मेदारी से काम करना होता है। ऐसे में अगर आप अभी से सब चीजें समझने की कोशिश करेंगे तो आगे चलकर गलती की गुंजाइश नहीं बचेगी।
- अपने काम में पूरी ईमानदारी बरतें। आपको जो काम दिया जाए, उसे पूरी लगन से और समय से पूरा करें। अगर कहीं किसी प्रोजेक्ट में गलती भी हो जाए तो उससे घबराएं नहीं बल्कि अपनी गलतियों को सीखकर आगे बढ़ें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।