Indian Navy SSR MR: इंडियन नेवी एसएसआर, एमआर भर्ती फेज-2 एडमिट कार्ड जारी, यहां से चेक करें पहले चरण के नतीजे
Indian Navy SSR MR Recruitment 2023 इंडियन नेवी की ओर से एमआर और एसएसआर पदों की भर्ती के लिए फेज-1 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही अभ्यर्थियों के लिए फेज-2 एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गये हैं। एडमिट कार्ड केवल फेज-1 में सफल उम्मीदवार ही डाउनलोड कर सकते हैं।

Indian Navy SSR, MR Batch 02/2023 Nov 2023: भारतीय नौसेना की ओर से एमआर एवं एसएसआर भर्ती की फेज-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जारी किये गये हैं जहां से आप मांगी गयी डिटेल भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें की फेज 2 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों के जारी किये गए हैं जिन्होंने चरण 1 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 8 से 11 जुलाई 2023 तक किया गया था।
Indian Navy Agniveer Recruitment 2023: पहले चरण का रिजल्ट भी हुआ घोषित
जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती में भाग लिया था उनको बता दें कि इंडियन नेवी की ओर से पहले फेज की परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं वे आज से ही फेज-2 एग्जाम के लिए अपने एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Indian Navy Recruitment 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इंडियन नेवी भर्ती 2023 फेज-2 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल agniveernavy.cdac.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर एसएसआर/ एमआर के लिंक पर क्लिक करें। मांगी गयी जानकारी भरकर लॉग इन करें। इसके बाद एडमिट कार्ड एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
आपको बता दें कि यह भर्ती कुल अग्निवीर योजना के तहत निकाली गयी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1465 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें से अग्निवीर एसएसआर के लिए 1365 पद एवं अग्निवीर एमआर के लिए कुल 100 पद आरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।