Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में SSC Executive के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू, जल्द करें अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 05:44 PM (IST)

    Indian Navy Recruitment 2023 इंडियन नेवी ने एसएससी एग्जीक्यूटिव के 35 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इंडियन नेवी में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं वे 20 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जहां से आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में SSC Executive के पदों पर भर्ती, यहां से करें अप्लाई।

    Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का अवसर है। इंडियन नेवी की ओर से एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू कर दी गयी है जो 20 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी इन निर्धारित तिथियों में इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Navy Recruitment 2023: क्या है योग्यता

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एमएससी/ बीई/ बीटेक/ एमटेक/ एमसीए या अन्य निर्धारित योग्यता हासिल की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1999 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो। योग्यता एवं मापदंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

    Indian Navy SSC Executive Jan 2024: चयन प्रक्रिया

    इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के अनुसार किया जाएगा। प्राप्त अंकों के अनुसार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और अभ्यर्थियों को एसएसबी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों की नियुक्ति 10 वर्षों के लिए की जाएगी। कार्य के अनुभव के अनुसार भर्ती की अवधि दो-दो वर्ष करके 4 वर्ष तक के लिए एक्सटेंड भी की जा सकती है।

    कैसे करें आवेदन

    इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने का लिंक इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध है जहां से आप एप्लीकेशन फॉर्म बाहर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन पत्र भरा जा सकता है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में सही-सही भरें। गलत जानकारी प्राप्त होने पर आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।

    इंडियन नेवी एग्जीक्यूटिव भर्ती 2023 आवेदन पत्र डायरेक्ट लिंक